प्यार करते हैं
प्यार करते हैं
तेरी चाहत में जां निसार करते हैं,
ए सनम, हम तो सिर्फ तुमसे,
प्यार करते हैं।
अपने लफ़्ज़ों में तुम्हे शुमार करते है,
ए सनम, हम तो सिर्फ तुमसे,
बेइंतहां प्यार करते हैं।
दिल की धड़कन सा तुम पर एतबार करते हैं,
ए सनम, इन सांसों से भी ज्यादा,
तुमसे प्यार करते हैं।
वक़्त से ज्यादा तुम पर नाज़ करते है,
ए सनम, हम तो सिर्फ तुमसे,
वस तुमसे प्यार करते हैं।

