STORYMIRROR

Pinky Dubey

Abstract Romance Inspirational

4  

Pinky Dubey

Abstract Romance Inspirational

प्यार करने से डर लगता है

प्यार करने से डर लगता है

2 mins
304

कहते है सच्चा प्यार दिल से होता है

मगर आज कल की दुनिया मैं प्यार एक रात का होता है

सुबह उठते ही वो चला जाता है

रोज प्यार बदलता है

कभी एक दिन का होता है तो कभी कुछ महीनों का

तो का कभी कुछ साल का

नए लोगों से मिलते है वो बदल जाता है

आज कल की दुनिया में सच्चा प्यार नहीं मिलता 

कहते है की प्यार जब तक रहता है जब तक दिल नहीं भरता

जब बाहर जाए तो नए प्यार की तलाश होती है

इस प्रक्रिया में अगर कोई सच्चा प्यार हो जाए

तो सच्चे प्यार की हार हो जाती है

क्योंकि दूसरे इंसान को तो प्यार हुआ नहीं

दूसरे इंसान को उसके आंसू और दर्द से क्या मतलब

वो तो खुश है अपनी दुनिया में

मगर सच्चे प्यार की हार होती है

वो दुसरा इंसान कहता है

मूव ऑन अगर कोई मिल जाए

उसमें इंसानियत नहीं रहती

उसे सच्चे प्यार के आंसू और रोना दिखावा लगता है

क्यू कोई सच्चे प्यार को नहीं समझता

यह बेदर्द दुनिया में अगर

सच्चा प्यार मिल गया तो उसे संभाल कर रख लो

यह दुनिया में प्यार सिर्फ जिस्म का खेल बन गया है

आज उसके साथ तो कभी दूसरे के साथ

 सच्चे प्यार की कोई अहमियत नहीं है

जिसे हम प्यार करते है वो चला जाता है

बस रह जाता है तो दर्द आंसू और कड़वी यादें और ज़ख्म

प्यार शब्द तो है बड़ा मगर

आज की दुनिया मैं उसे एक रात का खेल बना दिया है

आज कल सच्चा प्यार मिलना ही बहुत मुश्किल है

प्यार करने से डर लगता है

सच्चा प्यार खो गया है

बस रेह गया है तो एक एक रात का प्यार जो सुबह होते ही गायब हो जाता है

प्यार के शब्द से डर लगता है

प्यार करने से डर लगता है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract