प्यार करने से डर लगता है
प्यार करने से डर लगता है
कहते है सच्चा प्यार दिल से होता है
मगर आज कल की दुनिया मैं प्यार एक रात का होता है
सुबह उठते ही वो चला जाता है
रोज प्यार बदलता है
कभी एक दिन का होता है तो कभी कुछ महीनों का
तो का कभी कुछ साल का
नए लोगों से मिलते है वो बदल जाता है
आज कल की दुनिया में सच्चा प्यार नहीं मिलता
कहते है की प्यार जब तक रहता है जब तक दिल नहीं भरता
जब बाहर जाए तो नए प्यार की तलाश होती है
इस प्रक्रिया में अगर कोई सच्चा प्यार हो जाए
तो सच्चे प्यार की हार हो जाती है
क्योंकि दूसरे इंसान को तो प्यार हुआ नहीं
दूसरे इंसान को उसके आंसू और दर्द से क्या मतलब
वो तो खुश है अपनी दुनिया में
मगर सच्चे प्यार की हार होती है
वो दुसरा इंसान कहता है
मूव ऑन अगर कोई मिल जाए
उसमें इंसानियत नहीं रहती
उसे सच्चे प्यार के आंसू और रोना दिखावा लगता है
क्यू कोई सच्चे प्यार को नहीं समझता
यह बेदर्द दुनिया में अगर
सच्चा प्यार मिल गया तो उसे संभाल कर रख लो
यह दुनिया में प्यार सिर्फ जिस्म का खेल बन गया है
आज उसके साथ तो कभी दूसरे के साथ
सच्चे प्यार की कोई अहमियत नहीं है
जिसे हम प्यार करते है वो चला जाता है
बस रह जाता है तो दर्द आंसू और कड़वी यादें और ज़ख्म
प्यार शब्द तो है बड़ा मगर
आज की दुनिया मैं उसे एक रात का खेल बना दिया है
आज कल सच्चा प्यार मिलना ही बहुत मुश्किल है
प्यार करने से डर लगता है
सच्चा प्यार खो गया है
बस रेह गया है तो एक एक रात का प्यार जो सुबह होते ही गायब हो जाता है
प्यार के शब्द से डर लगता है
प्यार करने से डर लगता है

