प्यार के हसीन पल
प्यार के हसीन पल


दुनिया में देने वाला सबसे हसीन जो,
तोहफा वक्त है,जो उसने मुझे दिया था।
अपना एक-एक पल नाम मेरे किया था,
उन हसीन पलों को हमने साथ-साथ जिया था।
दे दिया इतना हसीन धोखा उस बेवफा ने,
साथ में जीने-मरने का वादा जिसने किया था।