प्यार का सागर
प्यार का सागर
आ के बस जा मेरे दिल में, मैं हूं प्यार का सागर।
खुशियां दूंगा सारे जहां की, बन जा मेरी हमसफर।....
बहोत सितम सहे हैं तू ने, दुःखकी घड़ियां बीत गई।
तुझको मिलेगी तेरी मंजिल , सुख की नदियां बह रही।
खुला है प्रेम मंदिर मेरा, वो है तेरा आशियाना।
कर ले बसेरा इस मंदिर में, कभी मायूस न होना।
मैं हूं तेरे दिल की धडकन, उसमें ताल मिलाना।
गायेंगे दोनो साथ मिल कर, प्यार का गीत सुहाना।
प्यार दूंगा दिलसे तुझे मैं, मिटा दूंगा ज़ख्म पुराने।
वादे निभावुं युगो युगो के, "मुरली" प्यार से पुकारे।
