प्यार का महीना।
प्यार का महीना।
धरा के चौदहवीं के चाँद सच्चा प्यार तुम करते,
अमावस्या नहीं पूर्णिमा का चाँद बनकर आना।
अब तो बिल्कुल तेरे बिना रहना असंभव हुआ,
तो प्यार का इज़हार करने जल्दी से तुम आना।
पूरे साल में एक ही प्यार का महीना मनाते ही,
तो अब तो फरवरी प्यार का महीना आ चुका।
वैसे प्रेमी तो प्यार सिर्फ़ चौदह फरवरी मनाते,
मेरे लिए साल का हर महीना प्यार का महीना।
हर साल के 365 दिन प्यार करते रहना हमने,
प्यार का दरिया तुम पर ही सदा लुटाना हमने।
पहले जल्दी ही प्यार का इकरार करना सनम,
हमने दिल दिया ही अब तुम भी दो हमें सनम।
