STORYMIRROR

Pradnya Kulkarni

Abstract

4  

Pradnya Kulkarni

Abstract

प्यार भरे चंद लफ्ज़

प्यार भरे चंद लफ्ज़

1 min
476

कमाल का जादू होता है

प्यार भरे चंद लफ़्ज़ों में

किसी के होठों की मुस्कुराहट बन जाते है


तो किसी के दिल का सुकून

किसी के चेहरे की खुशी बन जाते है

तो किसी के जिंदगी की मिठास

पर इन शब्दों का भी अलग सा ठाट होता है यारों


हर किसी को इसका जादू चलाना नहीं आता

ये तो सिर्फ उन्हीं के हाथ का खेल है

जिनका दिल साफ और ह्रदय में

प्यार और ममता का मेल है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract