पवन बदल रहा है अपनी दिशाएँ...
पवन बदल रहा है अपनी दिशाएँ...
पवन बदल रहा है अपनी दिशाएँ,
तेज लहरों में गुजर रहा है,
छू कर मुझको ये ,
मेरे वजूद को ललकार कर,
बस बस गुजर रहा है बस बस गुजर रहा है,
राह में आने वाली हर उलझन को,
ये उड़ा ले जा रहा है,
आंधी की तरह आता है ,
तूफान बन के गुजर जाता है,
अपने रुतबे के साथ ,
अनल आता जाता रहता है।
