STORYMIRROR

KIRIT PARMAR 🇮🇳

Inspirational

2  

KIRIT PARMAR 🇮🇳

Inspirational

चलते जाना हैं...

चलते जाना हैं...

1 min
166

बस चलते जाना है, बस चलते जाना है

चल पड़ा हूँ चंचल सी उस मंजिल ओर

न देखा आगे और न पीछे अब रुकना

नही है यहां से ,बस चलते जाना है।

बस चलते जाना है।

अपने रुतबे को अब ओर बढाना है

बस अब और बेहतर बनाना है

अपनो के अहसास के साथ,

अब मंजिल की ओर जाना है

साथ में अब खूबियों को लेकर 

बस चलते जाना है, बस चलते जाना है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational