चलते जाना हैं...
चलते जाना हैं...
बस चलते जाना है, बस चलते जाना है
चल पड़ा हूँ चंचल सी उस मंजिल ओर
न देखा आगे और न पीछे अब रुकना
नही है यहां से ,बस चलते जाना है।
बस चलते जाना है।
अपने रुतबे को अब ओर बढाना है
बस अब और बेहतर बनाना है
अपनो के अहसास के साथ,
अब मंजिल की ओर जाना है
साथ में अब खूबियों को लेकर
बस चलते जाना है, बस चलते जाना है।
