STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Tragedy

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Tragedy

पुराना मकान

पुराना मकान

1 min
346

जहां आज सन्नाटा सा पसरा हुआ है

कभी वहां कई जिंदगी बसा करती थी 

गगनचुंबी कंगूरे आसमान से बातें करते थे

दीवारें दुल्हन की तरह सजती संवरती थी 

दरवाजे खुले दिल की तरह खुले रहते थे

खिड़कियां बहू बेटियों की तरह मुस्कुराती थी

आंगन गुलाब की क्यारी सा महकता था 

रसोई से ममत्व की भीनी भीनी गंध आती थी

ड्राइंग रूप दादाजी की तरह रौबीला होता था

बैडरूम से श्रंगार की रोशनी छन छन कर आती थी

हंसी ठिठोली की स्वर लहरियां गूंजती रहती थी

घर में बने मंदिर से घंटियां नया उत्साह भरा करती थी

संस्कारों का वृक्ष फलता फूलता था इस घर में 

हलकी फुलकी डांट तुलसी की तरह निरोगी करती थी । 

बूढ़े मां बाप की तरह बूढ़ा हो गया है वह मकान 

अनुपयोगी, अव्यवस्थित, अप्रचलित , नाकारा

अब उसकी आवश्यकता किसी को भी नहीं है

पुराने मूल्यों की तरह फेंक दिये हैं पुराने रिश्ते 

अब तो सिर्फ मतलब का रिश्ता ही शेष रह गया है

वो पुराना मकान जो कभी "खानदान की शान" था 

आज मां बाप की तरह अपनी बरबादी पे आंसू बहा रहा है.


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy