STORYMIRROR

Ram Chandar Azad

Comedy

4  

Ram Chandar Azad

Comedy

पति का बटुआ

पति का बटुआ

1 min
338

पति के बटुवा के लिए पत्नी थी बेचैन

कब लग जाये हाथ में गड़ा रखी थी नैन

गड़ा रखी थी नैन मगर नहीं दाल गल रही

कब झटके दस पाँच पति को पता चले नहीं।


कहता है आज़ाद मटक कर आई चलके

झटक लिए दस पांच मिले जब बटुवा पति के

रोज रोज दस पाँच से बन गए एक हजार

भनक लगी न पति को न इसकी दरकार।


न इसकी दरकार मगर इक आफत आई

पति भया लाचार जेब नहीं एकौ पाई

कहता है आज़ाद पति मन कर रहा खोज

कैसे चलेगा खर्च गृहस्थी का अब रोज।


पत्नी बोली चिन्तिये नहिं तिनकौ पतिदेव

देती हूं मैं रुपये यदि दुगना तुम देव

यदि दुगना तुम देव रुपये मैं ले आई

मगर तुम्हे लौटाना होगा पाई पाई।


कहता है आज़ाद सुनी हाँ पति की बोली

खोल दियो सब राज विहंसि कर पत्नी बोली।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy