पर्यावरण
पर्यावरण
हमें पर्यावरण को
बचाना है
ढेर सारे पेड़ लगाना है
हवा को शुद्ध बनाना है
कब वनों में हरियाली होगी
साफ शुद्ध हवा बहेगी
तो वन में सारे
जनवर रहेंगे
और जंगल
स्वास्थ्य बनेंगे
हमे खेती करनी है
गोबर की खाद से
जैविक खेती करेंगें
धरती को उपजाऊ
बनाएंगे
गौ9 भी पालेंगे
देशी गाय
जो खेती के काम आयेंगी
पर्यावरण हमें
प्रदूषण इसे
मुक्क्त बनाना है
जिससे हम और हमारा
परिवेश स्वास्थ्य रहे।
