पर्यावरण संरक्षण
पर्यावरण संरक्षण
स्वच्छ पानी, स्वच्छ हवा,
स्वच्छ आवरण से महकते गाँव l
कहीं गाँव शहरों में तब्दील ना हो जाए,
गाँवों पर मंडरा रहा खतरा ना हो जाए l
धुएँ भरे उड़ते गुब्बारे,
हृदय - कैंसर से ग्रसित प्राणीl
जिये तो जिये कैसे,
सुन रहे तुम घुट रहे हम l
चारों ओर प्रदूषण से,
गूंज उठा त्रहिमाम - त्रहिमाम l
पेड़ कटते - घटते जंगल,
हरियाली विहीन धरा बिलखती l
पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ,
हरियाली से धरा सजाओ l
जन्मदिन पर केक न काटे,
पेड़ लगाकर, पर्यावरण मय संदेश बांटे l
दहेज पृथा जड़ से मिटाएंगे,
पर्यावरण संरक्षण जड़ से सिखाएंगेl
देश में हुए बड़े चुनाव,
झगड़ते छोटे मुद्दों परl
पर्यावरण संरक्षण का बड़ा मुद्दा,
कौन समझे जीवन का मुद्दा l
उज्ज्वल भविष्य बने हमारा,
पर्यावरण संरक्षण का हक है हमारा l
