हम भारत के है वीर जवान
हम भारत के है वीर जवान


मातृभूमि की रक्षा के लिए
हर पल रहेंगे तत्पर
इंच - इंच नहीं छोड़ेंगे
हम भारत के है वीर जवान
सुन ले जरा ए पाकिस्तान
मर्यादा रख ले भारत के टुकड़े की
तेरी कायराना हरकतों से
न रुकेंगे न झुकेंगे हम
सीमा पर मुस्तैद है मजबूती से
सुन ले जरा ए चाइना
समझ परिभाषा मित्रता की
तेरी छल - कपट हरकतें
नहीं चलेंगी अब सीमा पर
तेरी मिट्टी में ही मिल जाएंगी
सुन ले जरा ए नेपाल
पड़ोसी धर्म को निभा ले
चले कदम अगर मूर्खतापूर्ण के
तो तेरे काल्पनिक नक्शे को
हम राख बना के उड़ा देंगे
सुन लो जरा
ए मेरे पड़ोसी देशों
अपने दृष्टिकोण को बदल दो
अन्यथा भूल जाओगे कि
हम भी थे भारत के पड़ोसी देश कभी।