कृत्रिम संकल्प
कृत्रिम संकल्प
कृत्रिम संकल्प, कृत्रिम इंसान
लिया संकल्प पेड़ लगाने का
फोटो खिंचवा के दिखाने का
एक दिन सुर्खियां में आने का
सेल्फी खिच, इंसान मुस्कुराए
धरा चिंतित, पौधे मुरझाए
कब बड़े होंगे छोटे पौधे
बूढ़े पेड़ चिंतित खड़े
सोचने को मजबूर हुए पेड़
सब एक दिन के माली खड़े
कौन पानी - कौन खाद देंगा
ये कैसा संकल्प लिया इंसान
कृत्रिम संकल्प, कृत्रिम इंसान
लिया संकल्प पेड़ लगाने का।
