STORYMIRROR

श्रेया जोशी 'कल्याणी'

Tragedy

4  

श्रेया जोशी 'कल्याणी'

Tragedy

प्रथम पुण्यतिथि पर नानी माँ को

प्रथम पुण्यतिथि पर नानी माँ को

1 min
456

आपने धरा से लेकर विदाई, 

परमपिता की शरणागति पाई.

आज इस बात को पूरा एक बरस हुआ नानी माँ, 

लेकिन इस बात को मानने में आई बड़ी कठिनाई, 


कि हम सबके बीच से आपनेे ले ली है विदाई.

दिन बितने के साथ यह बात समझ में आई, 

देह त्याग कर आपने इस जीवन के कष्टों से है मुक्ति पाई.

सारा जीवन संघर्ष किया अब जाकर सुकून की नींद है आई, 

इतनी गहरी नींद में सोई हो, 


कि अब मेरी पुकार न देगी सुनाई.

न ही मुझको दोगी दिखाई, 

इसमें भी नहीं कोई बुराई.

आंखें मुंदीं मुख न मोड़ना,

बच्चों को अकेला न छोड़ना.


अपने आशिष से सदा हमें अभिसिंचित रखना,

जहाँ कहीं हो सुख से रहना.

अब नहीं हो दुख को सहना, 

हम सबकी बस यही है कामना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy