STORYMIRROR

Sangeeta Sharma

Inspirational

2  

Sangeeta Sharma

Inspirational

प्रकृति

प्रकृति

1 min
105

प्रकृति तो है ईश्वर का वरदान

सबसे बड़ा है यह दान

कुछ कोमल हैं कुछ हैं शूल

रंग-बिरंगे सुन्दर फूल

धरती पर हरियाली छाती


हरे-भरे पेड़ो से आती

सभी फल शोभा पाते

हर एक के मन को हैं भाते

पर्वतों, नदियों, झरनों का क्या कहना

सुन्दरता का हैं यह गहना

यह तो है ईश्वर का चमत्कार

करो दोनों हाथ जोड़कर उनका सत्कार


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational