STORYMIRROR

Sangeeta Sharma

Others

2  

Sangeeta Sharma

Others

समय

समय

1 min
261

समय तो अदभुत है

समय न कभी रुका है न रुकेगा

समय न कभी झुका है न झुकेगा

वह तो चलता जाएगा

सबको वह समझाएगा


आज हमारा बचपन है

कल हमारा यौवन है

फिर हमारा बुढ़ापा है

पता नहीं कब आ जाएगा

समय बदलता जाएगा


जो कार्य करना है, आज करो

कल का हमे क्या पता

समय के अनुसार चलो

पीछे न देखो आगे बढ़ो


Rate this content
Log in