पुस्तकें
पुस्तकें
पुस्तकें हमें देती हैं ज्ञान
दूर करती जीवन से अज्ञान
वर्णमाला है हिंदी-अंग्रेजी की नींव
पढ़ाई का आरंभ हुआ जीव,
पुस्तकों से जो पूर्ण ज्ञान प्राप्त करते
वे ही जीवन में सफलता प्राप्त करते
पढ़ेंगे-लिखेंगे होंगे कामयाब
जीवन की ऊँचाइयों को छूना है जनाब ,
देश का नाम रोशन करेंगे
हर क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे
अब ना पीछे मुड़कर देखना है
आगे ही बढ़ते जाना है
जीवन में कुछ कर जाना है।
जो पढ़ाई के महत्व को नहीं समझता
वह सबसे पीछे रह जाता,
ज्ञान पाओ ज्ञान बांट
सब मनुष्यों को साक्षर बनाओ
समाज से निरक्षरता हटाओ।
