STORYMIRROR

Sangeeta Sharma

Inspirational

4  

Sangeeta Sharma

Inspirational

पुस्तकें

पुस्तकें

1 min
241

पुस्तकें हमें देती हैं ज्ञान

दूर करती जीवन से अज्ञान

वर्णमाला है हिंदी-अंग्रेजी की नींव

पढ़ाई का आरंभ हुआ जीव,

पुस्तकों से जो पूर्ण ज्ञान प्राप्त करते

वे ही जीवन में सफलता प्राप्त करते

पढ़ेंगे-लिखेंगे होंगे कामयाब

जीवन की ऊँचाइयों को छूना है जनाब ,

देश का नाम रोशन करेंगे

हर क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे

अब ना पीछे मुड़कर देखना है

आगे ही बढ़ते जाना है

जीवन में कुछ कर जाना है।

जो पढ़ाई के महत्व को नहीं समझता

वह सबसे पीछे रह जाता,

ज्ञान पाओ ज्ञान बांट

सब मनुष्यों को साक्षर बनाओ

समाज से निरक्षरता हटाओ।



இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Inspirational