पेड़
पेड़
1 min
177
पेड़ है जीवन का आधार
सब पर करते है उपकार
फल , सब्जी, छाया है देते
घमंड का नाम कभी न लेते
शुद्ध वायु ये हमको देते
पर कभी उफ न करते
लकडी, रबड, दवाइयाँ सब है इनकी देन
पर स्वयं न लेते कभी चैन
पंछियो का है इन पर बसेरा
मनुष्य ने अपने स्वार्थ के लिए इन्हे घेरा
इन्हे काटकर कोई सुख न पाएग
ऑक्सीजन के अभाव मे जीते जी मर जाएगा ।
