STORYMIRROR

Sangeeta Sharma

Inspirational

4  

Sangeeta Sharma

Inspirational

अन्न और जल

अन्न और जल

1 min
389

अन्न को पैदा करना नहीं आसान

किसान को है इसका ज्ञान

अन्न को पाने के लिए, मनुष्य लगा देता अपनी जान

अन्न का अनादर मत करो, मनुष्य ईश्वर से तुम डरो

कोई इसे खाने को तरसता है, इसे पाए बिना मरता है।

जल भी अन्न के समान जरूरी है

जल तो मछली की भी मजबूरी है,

जल ही जीवन है, इसे बचाना हमारा मिशन है

इसे गंदा मत करो ,जल की स्वच्छता पर ध्यान धरो।

जो अन्न और जल के महत्व को जान गया

और इस सच्चाई को मान गया,

जल और अन्न बिना जीना कठिन है

वो जीने का तरीका जान गया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational