अन्न और जल
अन्न और जल
अन्न को पैदा करना नहीं आसान
किसान को है इसका ज्ञान
अन्न को पाने के लिए, मनुष्य लगा देता अपनी जान
अन्न का अनादर मत करो, मनुष्य ईश्वर से तुम डरो
कोई इसे खाने को तरसता है, इसे पाए बिना मरता है।
जल भी अन्न के समान जरूरी है
जल तो मछली की भी मजबूरी है,
जल ही जीवन है, इसे बचाना हमारा मिशन है
इसे गंदा मत करो ,जल की स्वच्छता पर ध्यान धरो।
जो अन्न और जल के महत्व को जान गया
और इस सच्चाई को मान गया,
जल और अन्न बिना जीना कठिन है
वो जीने का तरीका जान गया।
