प्रकृति का ध्यान।
प्रकृति का ध्यान।
यारों पेड़ों और पौधों को बचाना,
यारों मिल के ज़्यादा हमें लगाना।
सुनो हरियाली सबसे ज़रूरी तो,
सुनो प्रकृति का ध्यान भी रखना।
यारों पेड़ और पौधे बहुत लगाना,
यारों बिल्कुल न इन्हें हमें काटना।
कहते प्रकृति से छेड़छाड़ गलत है,
सुनो प्रकृति बार-बार चेता रही है।
अपने स्वार्थ के लिए स्वार्थी न बने,
यारों सोचे तो प्रकृति के लिए सोचे।
प्रकृति यारों फिर समझा रही आज,
विनाश से बचने को कह रही आज।
