२०२२ की शुरुआत
२०२२ की शुरुआत
नए साल की शुरुआत बेहतरीन होनी चाहिए,
इस साल हर एक बात बेहतरीन होनी चाहिए।
जो कभी-कभी ही मिलते है परिवार से अपने,
अब मिले तो मुलाकात बेहतरीन होनी चाहिए।
हर दिन एक सा ही गुजरा है अब तक हमारा,
अब हर दिन हर रात बेहतरीन होनी चाहिए।
बहुत चमत्कार दिखाते है ये भगवान हमे पर,
अब हर एक करामात बेहतरीन होनी चाहिए।
बरसात कभी-कभी नुकसान देती है लेकिन,
फसल के लिए बरसात बेहतरीन होनी चाहिए।
कोई बाधा कोई संकट न आए अब सामने,
सफलता से मुलाकात बेहतरीन होनी चाहिए।
जो साल चला गया उसकी क्या सोचे अब,
२०२२ की शुरुआत बेहतरीन होनी चाहिए।
