STORYMIRROR

सामंत कुमार झा 'साहित्य'

Inspirational

4  

सामंत कुमार झा 'साहित्य'

Inspirational

ऐसे थे दुष्यंत कुमार

ऐसे थे दुष्यंत कुमार

1 min
210


एक-एक शेर में इतनी धार,

हर ग़ज़ल जैसे हो तलवार।


ग़ज़ल का रूप बदलकर के,

दिया क्रांति का नया आकार।


सारी ग़ज़लें सरल भाषा मे,

और ग़ज़लें सभी असरदार।


ग़ज़ल लिखकर के जिसने,

हिला डाली सारी ही सरकार।


न डरे, वो लिखते थे बेबाक,

ऐसे थे महाकवि दुष्यंत कुमार।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational