STORYMIRROR

सामंत कुमार झा 'साहित्य'

Inspirational

4  

सामंत कुमार झा 'साहित्य'

Inspirational

देश मेरा

देश मेरा

1 min
377


देश मेरा यूँ ही खुशहाल रहे,

आते-जाते हुए हर साल रहे,

तरक्की की राह जो पकड़ी है,

इस पर लगातार ही चाल रहे।


देश मेरा ये नाम हिन्दुस्तान है,

इसकी अलग ही पहचान है,

मेरे रग-रग में बसता है हिंद,

हिन्दुस्तान ही मेरी जान है।


तिरंगा ये हमेशा लहराता रहे,

हर कोई राष्ट्र गीत गाता रहे,

जैसी खुशियाँ मिली अभी तक,

ऐसी खुशियाँ हमेशा आती रहे।



સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન

Similar hindi poem from Inspirational