कुछ खट्टी कुछ मीठी
कुछ खट्टी कुछ मीठी
कुछ खट्टी कुछ मीठी
कुछ सुलझी कुछ उलझी
कुछ कही कुछ अनकही
कुछ सुनी कुछ अनसुनी
कुछ पायी कुछ खोयी
कुछ मिली कुछ बिछडी
कुछ रोयी कुछ हँसी सी
कुछ बेचैन कुछ पुरसुकूं सी
कुछ अपनी कुछ परायी
कुछ छुपी कुछ बतायी
कुछ जानी कुछ अनजानी
कुछ तपी कुछ ठंडा पानी
कुछ रूठी कुछ मानी
कुछ नादां कुछ ज्ञानी
ये मैं हूँ लगूँ सबको यहाँ
कभी पहेली कभी कहानी।
