STORYMIRROR

Uma Pathak

Drama

3  

Uma Pathak

Drama

परिवार

परिवार

1 min
221

एक अनोखा एहसास है

जो हर दिल के पास है

कुछ रिश्तो में गहराई हो

हर परिवार में सच्चाई हो।


सब लोगों का साथ हो

एकता में सबका विश्वास हो

एक डोर से डोरी बधाई

ऐसे ही सब की जोड़ी हो।


घर का मुखिया परिवार चलाएं

बाकी सब उनका हाथ बताएं

ऐसा सब का परिवार हो

जो मिल जुलकर नाचे गाए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama