परिवार
परिवार
एक अनोखा एहसास है
जो हर दिल के पास है
कुछ रिश्तो में गहराई हो
हर परिवार में सच्चाई हो।
सब लोगों का साथ हो
एकता में सबका विश्वास हो
एक डोर से डोरी बधाई
ऐसे ही सब की जोड़ी हो।
घर का मुखिया परिवार चलाएं
बाकी सब उनका हाथ बताएं
ऐसा सब का परिवार हो
जो मिल जुलकर नाचे गाए।
