परिंदे पाल रखे है।
परिंदे पाल रखे है।
मैंने दो परिंदे पाल रखें है
पर पिंजरा उनका खूला
ही छोड़ रखा है !
कौन कहता है कि
परिंदे पिंजरों में रहना
पसंद नहीं करते हैं !
ना मैंने उनके पर कतरे है
ना ही मैंने उनके परों
को बांध रखा है !
मैंने तो बस उन दोनों के
दिलों में बस पाक
मोहब्बत जिंदा रखी है !
तब ही तो वो दिन में
पुरा आसमां नाप आते हैं
पर रात होने के ठीक
पहले अपने पिंजरे में
वो दोनों लौट आते हैं !
