परिचारिका
परिचारिका
सेवा की मूरत
त्याग की सूरत
प्रेम की भावना
स्वास्थ्य को समर्पिता
अस्पताल की परिचारिका।।१।।
चिकित्सक की साथी
रोगी की नब्ज़ टटोलती
दिन रात ड्यूटी करती
दवा दारू से झूझती
अस्पताल की परिचारिका।।२।।
जीवन मृत्यु के बीच
रोगी को ढाढ़स बँधाती
हँसती और हँसाती
त्याग समर्पण प्रेम की प्रतिमूर्ति
अस्पताल की परिचारिका।।३।।
