STORYMIRROR

Sheetal Raghav

Inspirational

4  

Sheetal Raghav

Inspirational

प्रहरी

प्रहरी

1 min
365

कोरोना वॉरियर्स,

है तैयार,

लड़ने को,

कोविड से हर बार, 


क्या सोचा तूने,

हार जाएंगे,

घुटने टेक,

हम गिड़गिड़ाएंगे,


भारत के अस्पतालो में,

तैनात हम जीवन रक्षक

सैनिक हैं

जो बार-बार,

तुझ से,

टकराएंगे,


चीन अगर अम्मा है,

तेरी तो,

हम भारत के,

सच्चे पूत हैं,


ना रुकते हैं,

ना ही थमना जानते,

हम वह भारत के,

सच्चे सपूत हैं,


माना अभी माहौल,

गलत है,

हम भी तटस्थ और,

सजग बहुत हैं,


अस्पतालों से लेकर,

रिसर्च लैब तक,

नई रिसर्च, 

करोना,

पर कर जाएंगे


हाथ से हाथ मिलाएंगे,

हम कोरोना वॉरियर्स ,

कहलाएंगे,


हम भी हैं,

तैयार लड़ने को,

तेरे हर प्रहार,

अत्याचार सहने को,


दिन निकलेगा नया,

और नई सुबह,

लेकर आएगी,

नई उषा और नयी पहर,


तब पूरी तैयारी से,

तुझ से, 

भिड जाएंगे,


नामोनिशान न तेरा,

रहने देंगे,

हम सच्चे और,

सजग प्रहरी बन,

तेरा देश से,


नामो निशान मिटाएगे,

कोरोना कभी हुआ,

करता था,


तेरे लिए,

वही पृष्ठभूमि,

तैयार,

हम करवाएंगे, 


तू भूतकाल बन जाएगा,

हम तेरी कब्र,

यही खुदवाएंगे,


हम हैं देश के सच्चे प्रहरी,

वादा है खुद से,

तेरा नामो निशान, 

इस देश से, 

जल्दी ही मिटायेंगे,


हम कोरोना वॉरियर्स, 

कहलाएंगे।

Prompt 29


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational