STORYMIRROR

Deepali Mathane

Romance

4  

Deepali Mathane

Romance

प्रेम

प्रेम

1 min
483

प्रेम एक ऐसी अनुभूती जो सैलाब कोमल भावनाओं का

उमढ़ती रहती निरंतर मनमें ऐसी मनोकामनाओं का


प्रेम हर रिश्तें की धरोहर सह जाती हर दुःख का खेल

प्रेम से ही पा गयें राधाकृष्ण परम् सुख का निर्मल मेल


प्रेम की परिभाषा ऐसी सुख बाँटना ही सिखलाती हैं

विना मोह के अपने प्रेमी को बस प्रसन्न देखना चाहती हैं


प्रेम लिखना सिखाता हैं प्रेम से माफी माँगना सिखलाता है

प्रेम रस का अम्रुत पान करें जो उसमें अहम् न कभी झलकाता है.


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance