प्रभु का वरदान
प्रभु का वरदान
हर हाल रखें हम सब यह ध्यान,
यह जीवन हमें प्रभु का वरदान।
आए कहां से और है जाना कहां?
क्यों आए हैं हम इस जगत में यहां?
जानें खुद को हम आखिर हैं कौन?
निज अंतर्मन में झांकें रहकर के मौन?
खोजने निज प्रश्नों के खुद समाधान।
हर हाल रखें हम सब यह ध्यान,
यह जीवन हमें प्रभु का वरदान।
बनें सबके प्यारे सबको देकर के प्यार,
सबके संग सदा रखें प्रेम का व्यवहार।
वाणी से नहीं दें निज आचरण से सीख,
सिखाता जो मौन न सिखा सकती है चीख।
मिलेगा मान हमको जब सबको देंगे सम्मान,
हर हाल रखें हम सब यह ध्यान,
यह जीवन हमें प्रभु का वरदान।
स्वार्थ भाव छोड़ परहित में जीवन बिताएं ,
दृष्टा भाव रखें न रखें कुछ भी अपेक्षाएं।
बच्चे से सरल हों अहम् बिल्कुल न लाएं,
जब तक है जीवन तब तक हैं समस्याएं।
इंसानियत न छोड़ें जो हैं सच्चे इंसान,
हर हाल रखें हम सब यह ध्यान,
यह जीवन हमें प्रभु का वरदान।
