पन्ना के जुगल किशोर
पन्ना के जुगल किशोर
पन्ना के जुगल किशोर हो
मुरलिया में हीरा जड़े हैं।
ठंडो सो पानी गरम करे लाई
सपरे ना जुगल किशोर हो।
मुरलिया में हीरा जड़े हैं।
सोने के लोटा गंगाजल पानी
पीवे ना जुगल किशोर हो।
मुरलिया में हीरा जड़े हैं
सोने की थाली मैं भोजन परोसे
खावे ना जुगल किशोर हो।
मुरलिया में हीरा जड़े हैं
लोंगा इलाइची के बीड़ा लगाएं
रचबे ना जुगल किशोर हो।
मुरलिया में हीरा जड़े हैं।
