STORYMIRROR

Amit Singhal "Aseemit"

Abstract Classics Inspirational

4  

Amit Singhal "Aseemit"

Abstract Classics Inspirational

पल

पल

1 min
267

कुछ न कुछ सिखाने को आता है हर आने वाला पल।

कुछ न कुछ सीखा कर जाता है हर जाने वाला पल।


केवल वही इंसान अपने जीवन में हो पाता है सफल।

और पाता है मंज़िल, जो गंवाता नहीं है एक भी पल।


परिश्रम और लगन से करोगे तो कुछ न होगा निष्फल।

हमें अपने परिश्रम का अवश्य मिलता है अच्छा फल।


कोई काम करो तो आज ही करो, न सोचो करेंगे कल।

यदि तुम कुछ ठान लो, तो उस पर रहो हमेशा अटल।


कठिनाइयों से भयभीत न होना, उनका मिलेगा हल।

आशा मत खोना और डटे रहो भविष्य जायेगा बदल।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract