STORYMIRROR

शैलेन्द्र गौड़ कवि

Inspirational Others

3  

शैलेन्द्र गौड़ कवि

Inspirational Others

पल की खबर शैलेन्द्र गौड़

पल की खबर शैलेन्द्र गौड़

1 min
161


पल की खबर नहीं, सुन लो दुनिया वालों!

दिल धड़के ना धड़के, नहीं खबर दिलवालों!!


बस नेकी की राहों में चलता ही चल,

सुखमय गुजरेगा तेरा आने वाला हर पल,

पल भी चलेगा कदम कदम सुन लो जग वालों!!!


खबर नहीं है जीवन में, कब हो जाएगा जाना,

ऐ जग रूपी उपवन को हर पल है सजाना,

पल की खबर नहीं , सुन लो हर घर वालों!!!


पल का क्या पल आता और जाता है,

हम मानव को ऐ पल नहीं दिखाता है,

न करो अभिमान सुनो सम्मानित जग वालों!!!




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational