पल की खबर शैलेन्द्र गौड़
पल की खबर शैलेन्द्र गौड़
पल की खबर नहीं, सुन लो दुनिया वालों!
दिल धड़के ना धड़के, नहीं खबर दिलवालों!!
बस नेकी की राहों में चलता ही चल,
सुखमय गुजरेगा तेरा आने वाला हर पल,
पल भी चलेगा कदम कदम सुन लो जग वालों!!!
खबर नहीं है जीवन में, कब हो जाएगा जाना,
ऐ जग रूपी उपवन को हर पल है सजाना,
पल की खबर नहीं , सुन लो हर घर वालों!!!
पल का क्या पल आता और जाता है,
हम मानव को ऐ पल नहीं दिखाता है,
न करो अभिमान सुनो सम्मानित जग वालों!!!
