मिलकर साथ चले हम
मिलकर साथ चले हम
1 min
44
हां आओ मिलकर साथ चले हम
जीवन पथ पर मिल बढ़ाएँ कदम
सच जीवन में हार जीत का मेला है!
तेरे सब हैं अपने, ना तू अकेला है!!
सुख दुख की बातें लगी रहती
साहस ना तोड़, ऐ राहें कहती
विशाल देश ऐ तेरा ही तो टोला है!!
हार गया तो क्या एक दिन जीतेगा
गिर के चलना फिर संभलना सीखेगा
तेरे भीतर सुन कर्म का शोला है!!
