पिकनिक
पिकनिक
कहीं घूमने जाने को कहते हैं पिकनिक।
अपने आप में ही अनूठा और
बहुत रोचक सा होता है पिकनिक।
यूं तो स्कूल और कॉलेज के समय की,
सबसे पसंदीदा याद होती है पिकनिक।
पर परिवार की बहुत याद दिलाती है।
स्कूल और कॉलेज की पिकनिक।
ना जाने कितने दिनों पहले से,
करने लगते थे तैयारी।
स्कूल के समय में जाने के लिए पिकनिक।
हमारे जीवन का अहम पल होता है पिकनिक।
यूँ तो कहीं भी जा सकते हैं मनाने को पिकनिक।
पर कभी प्रकृति की गोद में मना कर देखो पिकनिक।
जीवन में सबसे ज़्यादा यादगार होगा।
प्रकृति की गोद में मनाया हुआ पिकनिक।
हमारी सारी चिताएँ दूर कर देता है पिकनिक।
हमें बहुत कुछ सिखाता है पिकनिक।
कब तक यूँ ही,
जीवन की भाग-दौड़ में उलझे रहोगे दोस्तों??....
एक बार मना कर देखो,
परिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक।
दिल को सुकून और
दिमाग को शांति देता है पिकनिक।
सारे तनाव को दूर कर देता है पिकनिक।
हमें नई ऊर्जा से भर देता है पिकनिक।
हमें अपनों के थोड़ा-सा और करीब ले आता है पिकनिक।
हमें हमारे जीवन के सबसे मनोरंजक और
यादगार लम्हे दे देता है पिकनिक।
सच दोस्तों,
अपने आप में ही अनूठा और
बहुत रोचक सा होता है पिकनिक।
