फूलों की तरह खिलखिलाते रहो
फूलों की तरह खिलखिलाते रहो
हर सुबह हमसे कहती है फूलों की तरह तुम खिलखिलाते रहो,
जीवन में कितनी भी मुसीबतें आए मुसीबतों में मुस्कुराते रहो,
तुम्हारी उस प्यारी सी मुस्कुराहट से हर परेशानी हो जाएगी कम,
कौन क्या कहेगा ये न सोचो अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहोI
