STORYMIRROR

Madan Kumar Gankotiya

Action Inspirational

4  

Madan Kumar Gankotiya

Action Inspirational

फर्क अमीर ग़रीब का

फर्क अमीर ग़रीब का

1 min
164

कहीं खूबसूरत और खुशहाल है जिंदगी,

कहीं सड़कों पर बेबस बेहाल है जिंदगी l 


कहीं ऊँचे महलों में आलीशान है जिंदगी,

कहीं धूप में भूख से परेशान है जिंदगी l 


दिया है भगवान ने हमें मनुष्य का स्वरूप,

मिटा दो नफ़रत प्रेम का सन्देश है जिंदगी l 


हाथ बढ़ाकर आगे सहारा बनो किसी का,

बना लोगे जगह सबके दिलों में जिंदगी l 


मिटा दे फर्क जो अमीरी-गरीबी के बीच का,

सही मायने में उसी ने पाई है बेहतर जिंदगी l 


कहीं खूबसूरत और खुशहाल है जिंदगी,

कहीं सड़कों पर बेबस बेहाल है जिंदगी l 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action