STORYMIRROR

vishwanath Aparna

Abstract

3  

vishwanath Aparna

Abstract

फ़लसफ़ा

फ़लसफ़ा

1 min
116

ज़िन्दगी ने रोने के हज़ारों वज़ह दिए

हंसने के मगर कुछेक ही बहाने

यह तो बेईमानी है !?


जिन्दगी ने कहा यह प्रश्न तुम्हारी नादानी है 

यही है जीवन का फ़लसफ़ा

यही लाज़मी है सबको निभानी है।!


इसलिए तो ज़िन्दगी कहती है

ग़म रहे फिर भी हंसो मुस्कुराया करो

और कुछ हंसी उधार के ही सही ले आया करो।!


यूं कि पलड़ा ग़म का भारी है, मगर

पलड़ा तो बराबर दिखानी है

रस्मों रिवाज है ! सभी को निभानी है । !


सो मन ही मन हमने भी ठानी है

क्योंकि हम भी संस्कारी, समाजिक प्राणी है

हमने भी न रोना है न ग़म को गले से लगाना है।!


ले आए कुछ उधार हंसी के हमने भी

मगर आंसुओ पे अंकुश न लगा पाए

आंखों से सैलाब उमड़ आए‌ !!


वाह वाह ❗कितने खुशहाल हो तुम

लोगों ने तरकश से तीर चलाए

हंसमुख का हमें खिताब दे आए ।!


यह खुशी नहीं ग़म के आंसू हैं

अधर हमारे कह न पाए

कैसी यह बेईमानी है ?

रीति जगत की निभानी है

क्योंकि हम भी संस्कारी, समाजिक प्राणी है।!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract