STORYMIRROR

vishwanath Aparna

Others

4  

vishwanath Aparna

Others

रक्षाबंधन (२०२०)

रक्षाबंधन (२०२०)

1 min
64



श्रवण मास की पूर्णिमा आई

मन हुआ पुलकित

हर्सोल्लास है छाई

रक्षाबंधन पर्व की सौगात लाई

कुमकुम अक्षत शुभ ललाट पे दमके

दीया आरती से भाग्य तेरा चमके

लेकिन ! बाहर आने जाने पे है रूकाई

इस संशय ने हल्की आघात पहुंचाई

कोरोना के खौफ ने खाई

मन थोड़ी सी विचलित है भाई

बहनों ने है गुहार लगाई

क्या सूनी रह जाएंगी कलाई ?

लेकिन अपने रिश्ते में है गहराई

विश्वास न किंचित डगमगाई

मन की रक्षा सूत्र से बंधेंगी तेरी कलाई

तू जहां रहे फले-फूले, आशीर्वाद है तुम्हें भाई

जीवन में हर सौगातों से बडी ऐ सौगात है 

तेरी हंसी तेरी खुशी, हमारी रक्षा का सशक्त वचन साथ है 

यह बड़े गर्व और सौभाग्य की बात है

रक्षाबंधन की वंदना और बधाई 

हम भाई-बहनों ने सहृदय प्रेम की पाती से

परंपरा रिवाज़ निभाई !



Rate this content
Log in