पहली नज़र में प्यार
पहली नज़र में प्यार
आज पहली बार, तुमसे मिलने के बाद
हो गया था मुझे तुमसे पहली नज़र में प्यार
तुझे याद कर मन ही मन मुस्कुरा रहा था
चुपके से खींची तेरी तस्वीर को निहार रहा था
आज पहली बार तुमसे मिलने के बाद
सता रहा था मुझे तेरा ख़याल
दौड़ चला आना चाहता था मैं तुम्हारे पास
कहनी थी मुझे जो तुमसे मेरे दिल की बात
आज पहली बार तुमसे मिलने के बाद
हो गया था मुझे प्यार का एहसास
पागलों जैसी हरकतें मैं कर रहा था
तुझे देखने के लिए पल पल तड़प रहा था
आज पहली बार तुमसे मिलने के बाद
जीना चाहता था सिर्फ तुम्हारे साथ
अब तो बस थोड़ी सी हिम्मत जताकर
तुझे आय लव यू कहना बाकी रह गया था
आज पहली बार, तुमसे मिलने के बाद
हो गया था मुझे तुमसे पहली नज़र में प्यार

