पहला प्यार
पहला प्यार
पहला प्यार ही प्यार होता है
बाकी तो सब समझौते होते हैं
सब कुछ मिल जाते हैं जीवन में
बस न जाने प्यार को ही नज़र
लग जाती है किसी की न वो
मेरी न मैं उसका जिंदगी को
जैसे जरूरत ही न हो किसी की ,
ये पहला प्यार एक गम हो गया
है जिंदगी की चलो अब समझौता
कर लिया जाए जिंदगी को एक
बार फिर खुलकर जी लिया जाए।

