STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Inspirational

3  

Preeti Sharma "ASEEM"

Inspirational

पहल... एक प्रेरणा

पहल... एक प्रेरणा

1 min
310

जीवन के,

उच्च आदर्शों को पा जाऊं।


मैं लिखूं जिंदगी 

और जिंदगी हो जाऊं।


दर्द को,

दूं शब्द,

और मरहम हो जाऊं। 


साथ शब्दों के हंसू,

खुशी की,

एक खबर हो जाऊं।


जीवन के ,

उच्च आदर्शों को पा जाऊं।


एक ऐसी,

मंजिल पे चलूं,

क्षितिज हो जाऊं।


जीवन को,

व्योम-सा कर,

आनंद स्वरूप से मिल आऊं।


जहां मैं-मैं 

का प्रश्न ना हो।

तेरा-तेरा हो कर,

तुम्ही में मिल जाऊं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational