STORYMIRROR

फिर मुस्कुराना है

फिर मुस्कुराना है

1 min
28.2K


कुछ देर बैठा भीड़ से दूर,

आँखें तेरी नम हुई तो किसीको न दिखी,

दुखड़ा बताने का हक़ तुझे नहीं

तो बस वापस आजा, नया सूर बना

आज फिर तुझे गीत गाना है |


चुप के से रोने को दिल तेरा चाहे

झूठे रिश्ते तोड़ तू राहत पाना चाहे,

पर इस जनम ये हक़ तुझे नहीं

तो बस आंसू पोंछ, सिख हंसना

आज फिर तुझे मुस्कुराना है |


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Inspirational