STORYMIRROR

Abhijeet Mishra

Others Romance

0.6  

Abhijeet Mishra

Others Romance

अब मैं चलता हूँ

अब मैं चलता हूँ

1 min
27.4K


तू रह जा, इट्स माय टाइम नाऊ, अब मैं चलता हूँ.

जाके भी चाँहू मैं इसलिए, थोड़ा रहता हूँ।


एक बूँद बनके हलकी बारिश का मैं,

तेरे चेहरे पे बिखर जाऊं तो,

एक झोंका बनके सोंधी हवा का मैं,

तेरे ज़ुल्फ़ों को छुं जाऊं तो,

छोडूं ना तुझको मैं इसलिए थोड़ा रहता हूँ थोड़ा रहता हूँ।


एक याद बनके पिछले मौसम का मैं,

तेरे दिल में यूँ बस जाऊं तो,

एक गुदगुदी सी किसी की बातों में,

बनके कभी हँसा जाऊं तो,

हस्ते देखूं तुझे इसलिए थोड़ा रहता हूँ थोड़ा रहता हूँ।


थक के जो बैठे, एक आस सा मैं,

तेरे आंखों में समां जाऊं तो,

दिन हो गर ऐसा जब न रहूं मैं,

बनके प्यार तुझपे बरस जाऊं तो,

न जुदा हो जाऊं इसलिए थोड़ा रहता हूँ थोड़ा रहता हूँ।


तू रह जा, इट्स माय टाइम नाऊ, अब मैं चलता हूँ,

जाके भी चाँहू मैं इसलिए, थोड़ा रहता हूँ।


Rate this content
Log in