STORYMIRROR

Anand Shekhawat

Inspirational

3  

Anand Shekhawat

Inspirational

फ़ौजी है भाई मेरा

फ़ौजी है भाई मेरा

1 min
394

फ़ौजी है भाई मेरा, ज़रा साथ निभाना इसका,

ये दुनिया बड़ी गोल है, यहाँ कोई न किसी का।

वैसे तो सीमा पर इसने, तनाव बहुत से झेले है,

लेकिन फिर भी इसके जीवन में, हर पल संकट

के रेले हैं।


एक अच्छा हमसफर चुना है तुम्हें, भगवान ने

इसका,

फ़ौजी है भाई मेरा, जरा साथ निभाना इसका।


यूँ ही नहीं मिल जाता हर- कोई किसी को राहों में,

विनती है भगवान महफूज़ रखे, आपको इसकी

बाहों में।

दिखने में इसने भी, साधारण सा जीवन है बिताया,

किस्मत अच्छी है मेरी जो, मैने इसके जैसा दोस्त है

पाया


जगह बदलना फितरत नहीं इसकी, फिर भी ज़िंदगी

लोहारों सी,

छवि ही ऐसी बन गयी इसकी, सीमा के प्रबल

पहरेदारों सी।


सीमा पर पहले वार न करता, नेक करम है ऐसा इसका,

दुश्मन फिर भी ध्यान न देता, कि ये भी कुछ तो होगा

किसी का


जीवन के इस चक्र में, तुम्हें हर काम में आगे आना है,

जीवन भर अडिग रह-कर, साथ जो इसका निभाना है।


                  

               



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational