पहाड़ों में सावन
पहाड़ों में सावन


बारिश
और बारिश
मूसलाधार बारिश
पहाड़ों पर सावन
अक्सर ऐसे ही आता है
उसके आते ही
बंद हो जाती हैं सड़कें
दरकने लगती हैं चट्टानें
टूटने लगते हैं पेड़
और ये सब होने के साथ ही
टूट जाती हैं अनगिनत
सांसों की डोर।
बारिश
और बारिश
मूसलाधार बारिश
पहाड़ों पर सावन
अक्सर ऐसे ही आता है
उसके आते ही
बंद हो जाती हैं सड़कें
दरकने लगती हैं चट्टानें
टूटने लगते हैं पेड़
और ये सब होने के साथ ही
टूट जाती हैं अनगिनत
सांसों की डोर।