पेपर की खबर
पेपर की खबर
पेपर है कागज़ का पन्ना
खबर है पूरे विश्व की बात
पढ़ो न्यूज़ बॉलीवुड की याद
रूप देखो, सूरत देखो
देखो हीरो-हीरोइन का ख़्वाब
सुबह में दिल से पूछो
जागो न्यूज़ की याद में
पेपर है कागज़ का पन्ना
खबर है पूरे विश्व की बात
पढ़ो न्यूज़ बॉलीवुड की याद
हर समय मन में रहता
खबर है पूरे विश्व की बात
शिष्टाचार और भ्रष्टाचार
सोचते रहे दिन भर बात
चारों तरफ अन्याय और दुःख
पेपर है कागज़ का पन्ना
दुःख भरे पन्नों पर
धड़क रहा है दिल
जागे भारत में ही हम
मत पूछो दिल का हाल।।
