पैसा
पैसा
पैसा है बड़े काम की चीज,
है मिलता सब कुछ पैसे से!
चाहे हो बंगला या गाड़ी,
सब कुछ मिलता पैसे से।
बस नहीं मिलता कुछ तो वह है खुशी,
जो की बाहर की चीज़ों मे ढूंढ़ने से भी नहीं मिलती।
खुशी मिलती है किसी जरुरतमंद की मदत करने से।
खुशी मिलती है किसी का दुख दूर करने से।
पर पैसे का मोल है तब भी बड़ा,
करनी चाहिए इसकी इज़्ज़त।
नहीं गवाना चाहिए पैसे को फिजूल की चेज़ों में,
पैसे की कीमत को नहीं भूलना चाहिए जीवन में।
