STORYMIRROR

Neerja Sharma

Inspirational

3  

Neerja Sharma

Inspirational

पारण

पारण

1 min
192


हमारे व्रत व त्योहार हमारी संस्कृति की पहचान

प्राचीन काल से हैं बढ़ाते हमारा मान।


हमारी आस्था व विश्वास के परिचायक

व्रत संबंधित कृत्यों का होता विशिष्ट स्थान।


व्रत के दूजे दिन ठीक से न करें यदि पारण

पूरा नहीं मिलता फल लो सभी जान।


कब शुरू, कब समाप्त, कैसे होगा पारण

जान लो व्रत रखने से पूर्व सारा विधि-विधान।


न मैं ज्ञानी, न मैं ध्यानी, जानूँ एक ही बात

विधि विधान बिन अधूरा व्रत का काज ।


पहले करो देव पूजन, फिर ब्राह्मण भोज 

उसके वाद खुद करो पारण यही मंगल काज।


समय बदला, धर्म कर्म में आया बदलाव 

विधि से करें पारण रखो याद यह बात ।


सही ढंग से न किया भोजन/ पारण 

विफल हो जाता व्रत का सुफल काम।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational